नई दिल्ली: बीटा-2 थाना क्षेत्र के गामा-1 सेक्टर स्थित मकान में एक महिला की हत्या हुई है। गामा-1 सेक्टर स्थित मकान की दूसरी मंजिल पर किराये पर रह रही महिला का शनिवार रात को शव बोरे में बंद मिला था। जबकि उसके साथ रहने वाला आशीष रंजन बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र लापता था। कमरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को बुलाकर कमरा खुलवाया तो बोरे में शव मिला।
चचेरे भाई बहन बनकर रह रहे थे
इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। बोरे में मिला शव छात्र के साथ रह रही विवाहित मौसी पूजा भारती का था। पुलिस ने मकान मालिक की बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात गामा-1 सेक्टर स्थित मकान की दूसरी मंजिल पर किराये पर रहने वाली महिला का शव बोरे में बंद मिला था। जबकि उसके साथ रहने वाला बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र आशीष रंजन लापता था। पुलिस को जानकारी मकान मालिक ने दी थी। मकान मालिक का कहना है कि दोनों लगभग एक साल से उनके मकान में चचेरे भाई बहन बनकर रह रहे थे। महिला अपना नाम अनवी बताती थी जबकि पहचान पत्र पर उसका नाम बिहार के बांका जिला निवासी पूजा भारती है।
मृतका छात्र आशीष की मौसी थी
पुलिस की सूचना पर रविवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतका छात्र आशीष की मौसी थी। पूजा कि शादी झारखंड में हुई थी। वह अपने पति व परिवार से सरकारी नौकरी की तैयारी करने का बहाना करके ग्रेटर नोएडा में आकर रहने लगी थी। वहीं, आशीष ने कभी भी पूजा के साथ रहने की जानकारी किसी को नहीं दी थी। अभी हाल ही में आशीष की कॉलेज की तरफ से प्लेसमेंट में सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी लगी थी और उसे ज्वाइन भी करना था।
महिला के पास से मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने कहा कि महिला के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला ने खुदकुशी करने की वजह घरेलू समस्याओं को बताया। आशंका है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए ये सुसाइड नोट लिखा गया हो। वहीं, एक 2019 का अस्पताल का पर्चा भी मिला है। जिसे देख कर लगता है कि महिला तभी से ग्रेटर नोएडा में रह रही थी।
सीसीटीवी फुटेज में जाता दिखा आशीष
मकान मालिक ने बताया कि जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो देखा गया कि आशीष आठ जुलाई को एक बैग लेकर घर से निकला है। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उनका कहना है कि नौकरी लगने के बाद वह मकान खाली करने को कह रहे थे। जब उन्हें वो दिखाई नहीं दिए तो उन्हें लगा कि वह मकान खाली कर चुके हैं, कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ था। थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने कहा कि इस मामले में मकान मालिक की तहरीर पर आशीष रंजन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का पता चलेगा।