होम / “देश को पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री की जरूरत… पीएम ले रहे गलत फैसले” जंतर-मंतर पर बोले सीएम केजरीवाल

“देश को पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री की जरूरत… पीएम ले रहे गलत फैसले” जंतर-मंतर पर बोले सीएम केजरीवाल

• LAST UPDATED : March 23, 2023

CM Kejriwal said at Jantar Mantar: शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस के मौके पर “आप” द्वारा आयोजित जंतर-मंतर के कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सहित पार्टी के तमाम सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर संबोधन करते हुए सीएम केजरीवाल ने मुख्य रूप से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। 

 

“देश को पढ़े-लिखे पीएम की जरूरत”: केजरीवाल 

 

सीएम केजरीवाल ने संबोधन ने कहा कि देश को पढ़े-लिखे पीएम की कितनी जरूरत है आप इस बात से समझिए कि पीएम के ‘नोटबंदी’ के गलत फैसले की वजह देश एक दशक पीछे चला गया। इतना ही नहीं इस फैसले ने सैकड़ों लोगों की जान भी ली। सीएम ने कहा कि आप एक ऐतिहासिक देश के पीएम होकर इस तरह के फैसले बिना-सोचे समझे कैसे ले सकते हैं। आगे केजरीवाल ने कहा कि मैने एक साक्षात्कार में पीएम मोदी को यह कहते हुए सुना कि उन्होंने दशवीं तक ही पढ़ाई की है। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से सवाल करते हुए कहा कि क्या हमारे देश को दशवीं पास पीएम चाहिए? नहीं, इस देश को पढ़े-लिखे पीएम की जरूरत है। आज अगर पीएम पढ़े-लिखे होते तो वह उन अफसरों की बातों में नहीं आते जिसने उनसे कहा कि नोटबंदी करने से देश से भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म हो जाएगा। 

 

“पीएम को नींद की बिमारी”

संबोधन के दौरान सीएम केजरीवाल पीएम मोदी को लेकर खासा सख्त दिखे। केजरीवाल ने कहा बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पीएम 18-18 घंटे काम करते हैं। मैने उससे कहा, पीएम सोते कितने देर हैं? तो बीजेपी नेता ने कहा केवल 3 घंटे। मैने उससे कहा कि पीएम यह कैसे कर लेते हैं? तो बीजेपी नेता का जवाब था कि उन्हें दैविय शक्ति प्राप्त है। इसपर मैने कहा कि पगले इसे दैविय शक्ति नहीं “नींद की बिमारी” कहते हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप देखें पीएम चिड़चिड़े रहते हैं। कोई उनके खिलाफ बोलता है तो उसे जेल में डाल देते हैं। पीएम का दिनभर का काम इसे जेल में डालो, उसे जेल में डालो होता है।

“पीएम पोस्टर चिपकाने वाले से भिड़े”

केजरीवाल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार इतना डरपोक पीएम देखा है। इन दिनों पीएम पोस्टर चिपकाने वाले से भिड़े हैं। केजरीवाल ने कहा लोकतंत्र में सभी को अपने विचार रखने के अधिकार हैं, अगर कोई आपके विचारों का समर्थन नहीं करता है तो उसका सम्मान होना चाहिए ना कि उसे जेल में डालना चाहिए। सीएम ने कहा पीएम को किस बात की असुरक्षा है। एक पोस्टर लगाने पर 138 F.I.R दर्ज कर लिये जाते हैं। ऐसा अग्रेजों के शासनकाल में भी नहीं देखने को मिला। क्या पीएम को हार का डर है? उन्होंने पीएम से अपील करते हुए कहा उनलोगों को जेल से रिहा करना चाहिए।

उल्लेखीय है कि इन दिल्ली में बीते दिनोें “मोदी हटाओ, देश बचाओ” के नाम के एक पोस्टर राजधानी के कई हिस्सों में देखने मिला। जिसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने अबतक 100 से ज्यादा F.I.R दर्ज किए हैं। बता दें कि गुरुवार को सीएम केजरीवाल के खिलाफ भी पोस्टर देखने को मिले जिसमें लिखा है “केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox