तिब्बत के 14वें अध्यात्मिक गुरू दलाई लामा एक व़ीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद दलाई लामा ने लोगों से माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दलाई लामा को सम्मान देने के लिए जब एक बच्चा झुका था, तब उन्होंने उसे उसके होंठ पर किस किया और फिर अपनी जीभ बाहर निकालकर उसे चूसने को कहा था.
इस वीडियो ते बाद दलाई लामा की चोरो और से किरकिरी होने लगी, जिसके बाद इस मुद्दे पर दलाई लामा के तरफ से माफी मांगा गया. दलाई लामा की तरफ जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, कि ‘एक वीडियो क्लिप प्रसारित किया जा रहा है, जो हाल ही की एक मुलाकात को दिखाता है. जब एक युवा लड़के ने परम पावन दलाई लामा से पूछा कि क्या वह उन्हें गले लगा सकता है. दलाई लामा अपने शब्दों से पहुंची ठेस के लिए लड़के, उसके परिवार के साथ-साथ दुनिया भर में उसके दोस्तों से माफी मांगना चाहते हैं. आपको बता दें कि दलाई अपने इस चंचलपन के कारण चर्चा में रहते है.
आप ने शुरू किया डिग्री दिखाओ अभियान, आतिशी ने मीडिया के सामने दिखाई अपनी डिग्री…
The #DalaiLama's video of kissing a young boy on the lips has gone viral. See the video and decide whether the Spiritual leader was following #Tibetan traditions or is a plain paedophile?#viralvideo #NewsUpdate #spiritualleader pic.twitter.com/2sGTzmgLVW
— Free Press Journal (@fpjindia) April 9, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दलाई लामा के तरफ एक बच्चा जाता है, वह बच्चा जब दलाई लामा के पास पहुंचता है तब वह दलाई लामा को गले लगाने की ईच्छा जाहिर करता है, इस पर दलाई लामा उसके होठों को चूम लेते है और अपनी जीभ बाहर निकालते हुए वे उस लड़के से अपनी जीभ चुसने के लिए कहते है.