India News(इंडिया न्यूज), Delhi LG vs CM Kejriwal:गत दिनों आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक वक्त ऐसा लगा कि सालों से चल रहे दिल्ली सरकार और एलजी के विवाद पर अब विराम लग जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पालन नहीं करने का आरोप लगाया साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को लेकर साजिश कर रही है। दिल्ली सीएम ने ट्वीट में कहा, “एलजी साहिब SC आदेश क्यों नहीं मान रहे? दो दिन से सर्विसेज़ सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की?कहा जा रहा है कि केंद्र अगले हफ़्ते आर्डिनेंस लाकर SC के आदेश को पलटने वाली है? क्या केंद्र सरकार SC के आदेश को पलटने की साज़िश कर रही है? क्या LG साहिब आर्डिनेंस का इंतज़ार कर रहे हैं, इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे?”
केजरीवाल सरकार के 5 मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और इमरान हुसैन शुक्रवार शाम दिल्ली एलजी सचिवालय उपराज्यपाल वी.के सक्सेना से मिलने पहुंचे। इस दौरान दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट LG साहब से मिलने आई है। सर्विसेज़ सेक्रेटरी बदलने की फाइल दबाकर LG साहब सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं। अब ख़बर ये है कि आर्डिनेंस के ज़रिये कोर्ट के ऑर्डर को पलटने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।”
वहीं सौरभ भारद्वाज ने कहा, सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक पीठ ने कहा—”सर्विसेज़ LG के अधिकार क्षेत्र में नहीं, बल्कि चुनी हुई सरकार के हाथ में होगा। फेरबदल करने के लिए जो अफसर आदेश करता है, सबसे पहले उनको बदलना है—सर्विसेज़ सेक्रेटरी को हटाने की फाइल 2 दिन से LG साहब के पास है अब LG साहब और केंद्र SC आदेश मानने को तैयार नहीं।” उन्होंने कहा, SC के आदेश के बाद केंद्र सरकार काफ़ी परेशान और नर्वस है। उनको लग रहा है अगर चुनी हुई केजरीवाल सरकार के पास पूरा कंट्रोल आ गया, तो केंद्र का दिल्ली की सत्ता पर कब्ज़ा हट जाएगा।” भारद्वाज ने आगे कहा कि अब वो आर्डिनेंस लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बाईपास कर सकें।
Also Read: अगले कुछ दिनों में होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दिल्ली सीएम