होम / “लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला”: सीएम केजरीवाल

“लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला”: सीएम केजरीवाल

• LAST UPDATED : March 24, 2023

CM Kejriwal on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित करार दिये जाने की बाद विपक्षी नेताओं में एकजुटता देखने को मिली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सहित देश के तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला है। देश बहुत कठिन दौर से गुज़र रहा है। पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है। 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के ख़िलाफ़ एकत्र होना होगा।

 

केजरीवाल ने आगे कहा कि, आज देश में जो चल रहा है बहुत ख़तरनाक है। विपक्ष को ख़त्म करके ये लोग वन-नेशन वन-पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं। मेरी देशवासियों से अपील है- हमें मिलकर आगे आना होगा, जनतंत्र बचाना है, देश बचाना है।

 

इससे पहले केजरीवाल ने पीएम मोदी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था “ आजाद भारत के इतिहास पर गौर करें तो हमारे पास कभी ऐसा पीएम नहीं हुआ जो सिर्फ 12वीं पास हो। वह सरकार नहीं चला सकता लेकिन उसका अहंकार सबसे ऊपर है। आगे केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का जिक्र करते हुए कहा, “हमें घर-घर सीवर कनेक्शन देना है, नई बसें खरीदनी हैं, ट्रैफिक की स्थिति सुधारनी है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील किया कि, आइए मिलकर काम करें।”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox