इंडिया न्यूज,Delhi Rohini Court Complex News : राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में कार्यरत अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश भूपिंदर सिंह के चैंबर में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। उस समय सत्र न्यायाधीश अदालत के कक्ष में मुकदमों की सुनवाई कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार दिन के करीब 11.10 बजे चेंबर से धुंआ निकलते देखकर अदालतकर्मी ने इसकी सूचना न्यायाधीश को दी। इसके बाद फायर बिग्रेड को अगलगी की जानकारी दी गई।
मामले की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और दूसरी मंजिल पर स्थित न्यायाधीश की चैंबर में लगी आग को कुछ ही देर में नियंत्रित कर लिया। हालांकि इस दौरान न्यायाधीश के चैंबर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसमें न्यायाधीश के निजी सामान भी शामिल है। फिलहाल फायरकर्मी व पुलिस दोनों मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि प्राथमिक स्तर पर एसी की वजह से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।