होम / Kanahiya Lal Case Update: कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में हिंदू संगठन ने निकाला संकल्प मार्च

Kanahiya Lal Case Update: कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में हिंदू संगठन ने निकाला संकल्प मार्च

• LAST UPDATED : July 9, 2022

Kanahiya Lal Case Update:

नई दिल्ली: दिल्ली में हिंदू संगठन उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में संकल्प मार्च निकाल रहा है। ये मार्च मंडी हाउस से होकर जंतर मंतर पर खत्म होगा। सैकड़ों लोगों ने तिरंगा लहराते हुए और जय श्री राम के नारे लगाकर हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ संकल्प मार्च में हिस्सा लिया है। इसमें भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और कपिल मिश्रा भी शामिल हैं।

उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर ने कहा:

उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर अवतार सिंह ने कहा कि इस संकल्प मार्च के लिए कई हिंदू संगठन आज सड़कों पर हैं। उन्होंने आगे कहा की हम यहां हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आए हैं। मध्य दिल्ली में इस मार्च के कारण कई सड़कों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा का बयान:

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि इस देश में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। कानून की सुरक्षा के लिए ही हमारा हिंदू समाज आज सड़क पर उतरा है। इस मार्च का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर के साथ तोड़ी डील

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox