India News(इंडिया न्यूज), ‘The Kerala Story’: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है। इसकी कहानी को लेकर बीजेपी शासित प्रदेशों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। दिल्ली बीजेपी यूनिट के नेता व प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सीएम अरविंद केजरीवाल से इसे दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग की है।
उन्होंने कहा, “फिल्म द केरल स्टोरी देखी। इस फिल्म ने मुझे केरल में चल रहे लव जिहाद, लड़कियों का मजबूरन धर्मांतरण और देश में बढ़ेत आतंकवाद के बारे में जानने को मिला है। फिल्म देखने के बाद मेरा मानना है कि ” फिल्म का समाजिक संदेश पूरे देश के लिए खासकर हिंदू युवतियों को जागरूक करने वाला है।”
फिल्म, केरल की एक घटना से प्रेरित है जिसमें दिखाया गया है कि केरल के एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रही छात्रा को उसी की रूममेट(जो पहले से ISIS नेटवर्क से जुड़ी है), साथी लड़कियों को मुस्लिम धर्म के बारे में बताकर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करती है। जैसा कि फिल्म में बताया गया है करीबन हजारों लड़कियों को ISIS नेटवर्क द्वारा जाल बिछाकर इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर कर दिया जाता है।
विवादों के बाद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को तमिलनाडु में प्रतिबंध लगा दिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने कानून और व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए आज रविवार 07 मई से सभी मल्टीप्लेक्स थिएटरों, सिनेमाघरों में ‘द केरल स्टोरी’ को नहीं दिखाने का आदेश दिया है। वहीं केरल के मल्टीप्लेक्स थिएटरों ने कानूनी व्यवस्था और फिल्म की खराब प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए केरल में फिल्म की स्क्रीनिंग पर आज से रोक लगा दी है।