Sunday, July 7, 2024
HomeDelhi'जेल से सरकार चला सकते हैं या नहीं, कानून तय करेगा...'; BJP...

'जेल से सरकार चला सकते हैं या नहीं, कानून तय करेगा...'; BJP ने AAP को घेरा

India News(इंडिया न्यूज़),Arvind Kejriwal : दिल्ली के कथित शराब घोटाले में समन मिलने के बाद बुधवार को सीएम केजरीवाल ED के सामने पेश होते हैं या नहीं? इसपर सभी की निगाहें हैं। लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली में इस बात को लेकर लगातार कैंपेन चलाने का दावा कर रही है कि अरेस्ट होने की स्थिति में केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं।

वहीँ, AAP पहले ही क्लियर कर चुकी है कि सीएम केजरीवाल को अगर ED गिरफ्तार कर लेती है तब जेल से भी सरकार चलाई जा सकती है। यानी केजरीवाल कैबिनेट जेल के अंदर ही बैठेगी। हालाँकि, अब दिल्ली बीजेपी ने इसे मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरा है और कहा है कि जेल से सरकार चलाई जा सकती है या नहीं यह कानून तय करेगा।

वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

दरअसल, दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने जेल के अंदर रहकर भी अपनी ड्यूटी निभाने की बात कही थी। बता दें, मंगलवार (2 जनवरी) को पत्रकारों से बातचीत में सचदेवा ने आप के हस्ताक्षर अभियान पर भी चुटकी ली। सचदेवा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान पहले ही फ्लॉप साबिह हो चुका है। इसलिए AAP ने हड़बड़ाहट में 4 जनवरी से ‘जन संवाद’ अभियान का ऐलान कर दिया है। उनलोगों ने एक नया ट्रेंड भी शुरू किया है और वो ट्रेंड है जेल से सरकार चलाने का।’

केजरीवाल को ED के आगे आना चाहिए

ED द्वारा केजरीवाल को भेजे गए समन पर प्रदेश बीजेपी अध्य्क्ष ने कहा कि सभी जरूरी कार्रवाई कानून के अनुसार ही की जाएगी। सचदेवा ने कहा, ‘केजरीवाल को जांच एजेंसियों का सामना जरूर करना चाहिए। वो पूछताछ से भाग रहे हैं। वो कितना भी भाग लें, कानून से बच नहीं सकते। सिर्फ कानून ही तय करेगा कि वो जेल से सरकार चला सकते हैं या नहीं।’

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular