कड़कड़डूमा कोर्ट
आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। The miscreant of Gogi gang Runway Court कड़कड़डूमा कोर्ट से गोगी गैंग का ईनामी बदमाश मोहित उर्फ अनुज पुलिस कर्मी को धक्का देकर हिरासत से फरार हो गया। उसे पिछले साल मार्च में जीटीबी अस्पताल (GTB hospital) में पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर साथी बदमाश कुलदीप उर्फ फज्जा (Kuldeep alias Fazza) को भगाने के मामले में पेशी पर लाया गया था। फर्श बाजार (Floor Bazar) थाना पुलिस ने फरार बदमाश मोहित और पुलिस कांस्टेबल योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।