होम / दिल्ली में बदमाशों ने घर के पास पार्क में ईपीएफओ कमिश्नर का गला दबाकर की लूटपाट

दिल्ली में बदमाशों ने घर के पास पार्क में ईपीएफओ कमिश्नर का गला दबाकर की लूटपाट

• LAST UPDATED : June 7, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (robbery case news) : दिल्ली में बेखौफ हो बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। उन्हें कानून का डर नहीं रह गया है। राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग में बदमाशों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कमिश्नर का गला दबाकर आईफोन और नकदी लूट ली। पीड़ित ने घर आने के बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दाबिश शुरू कर दी है।

आईसक्रीम खरीदकर लौटने के दौरान बदमाशों ने उन्हें लिया दबोच

मिली जानकारी के अनुसार, ईपीएफओ में कमिश्नर मनीष ठाकुर परिवार सहित एम ब्लॉक शालीमार बाग इलाके में रहते हैं। वह शनिवार रात को खाना खाने के बाद पैदल ही बच्चों के लिए आईसक्रीम खरीदने एएल मार्केट चले गए। वापसी में लौटते समय घर के पास पार्क में पहुंचे थे तभी पीछे से दो युवकों ने उन्हें दबोच लिया। इस दौरान एक युवक ने गला दबाया तो दूसरे ने उनकी जेब से फोन, अंगूठी और नकदी से भरा पर्स लूटकर फरार हो गए। उनके पर्स में चार हजार रुपये नकद और एटीएम-क्रेडिट कार्ड एवं पहचान पत्र था। वहीं, चोक लगाने की वजह से ईपीएफओ कमिश्नर कुछ समय के लिए अचेत भी हो गए।

घर आकर पुलिस को दी मामले की जानकारी

ईपीएफओ कमिश्नर मनीष ठाकुर ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और घर जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में हीटवेव जारी, जल्द ही हो सकती है बारिश, जानिए कब मिलेगी राहत 

ये भी पढ़ें : दिल्ली के राजिंदर नगर उपचुनाव पर आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस की निगाहें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox