Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiदिल्ली मेट्रो में बढाई जाएगी फ्लाइंग स्क्वॉड की संख्या...अब अश्लीलता फैलाने वालों...

DMRC के तरफ से यह भी कहा गया कि जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतों की घटनाएं बढ़ गई हैं.

India News(इंडिया न्यूज): दिल्ली मेट्रो (DELHI METRO) कभी प्रेमियों का पार्क (PARK) बन जाता है तो कभी फैशन शो (FAHSION SHOW) का अड्डा, तो कभी वीडियो शूट करने वाले इसे सही जगह मान लेते है, लेकिन अब दिल्ली मेट्रो (DELHI METRO) इस पर काफी सख्त दिखाई दे रहा है.हाल में दिल्ली मेट्रो की ओर से एक नम्बर जारी की गई और अब फ्लाइंग स्क्वॉड रखने का फैसला किया गया है. फ्लाइंग स्क्वॉड सिविल ड्रेस में मेट्रो मौजूद रहेगी.

इस नम्बर पर करें कॉल-

दिल्ली मेट्रे रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से कहा गया कि कोई भी यात्री ट्रेन के अंदर अगर अश्लील हरकत करता है तो उसके खिलाफ यात्री मोबाइल नंबर 8745001709 और 9210104955 पर जानकारी दे सकते हैं. DMRC के तरफ से यह भी कहा गया कि जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. बता दें, कि हाल के दिनों में दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतों की घटनाएं बढ़ गई हैं. जिसके बाद दिल्ली मेट्रो की ओर से यह कदम उठाया गया है.

सीआईएसएफ की बढाई जाएगी संख्या-

डीएमआरसी (DMRC) ने फ्लाइंग स्क्वॉड की संख्या बढ़ाने और ज्यादा सघन तरीके से चेकिंग और निगरानी रखने का भी निर्णय लिया है. अब मेट्रो के अंदर सीआईएसएफ (CISF) की जॉइंट टीमें घूमकर अनुचित बर्ताव करने वालों यात्रियों को पकड़ेगी. साथ ही उनके खिलाफ उचित कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई भी करेगी.

यह भी पढ़ें- CBI ने वापकोस के पूर्व अध्यक्ष को किया गिरफ्तार, छापे में मिले 38 करोड़ रूपये

मेट्रो (METRO) के अधिकारियों ने कहा कि हर दिन लाखों यात्री मेट्रो में सफर करते है, ऐसे में हर किसी पर नजर रखना संभव नहीं है. इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि अगर वें किसी को अशिलील हरकत करते देखें तो हमें जानकारी जरुर दें.

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular