होम / The Police Caught The Thief : पुलिस ने आठ माह बाद चोरनी को तिहाड़ जेल के सामने दबोचा

The Police Caught The Thief : पुलिस ने आठ माह बाद चोरनी को तिहाड़ जेल के सामने दबोचा

• LAST UPDATED : April 6, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
The Police Caught The Thief : घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली शातिर चोरनी रानी उर्फ शकीला को तुर्कमान गेट चैकी की पुलिस ने आज तिहाड़ जेल गेट 1 के पास धर दबोचा। रानी 14 वर्ष की सजा काट रहे अपने बलात्कारी पति से मिलने आयी थी।

सोने व हीरे के आभूषण चुरा कर हो गई थी फरार The Police Caught The Thief 

रानी करीब आठ माह पहले पुरानी दिल्ली की मशहूर डॉक्टर शाईस्ता नीलोफर के सोने व हीरे के आभूषण चुरा कर फरार हो गई थी। उसके मोबाइल नंबर के सहारे पुलिस ने उसका पीछा किया। लेकिन कुछ समय बाद रानी ने अपने उस फोन नंबर को कुछ दिन बाद इस्तेमाल बन्द कर दिया। इस बीच पुलिस को पता चला कि रानी अपने पति से मिलने तिहाड़ जेल आती है। तुर्कमान गेट चैकी के इंचार्ज अमित त्यागी को सूचना मिली कि 6 अप्रैल को वह अपने पति से मिलने आ रही है।

महिला कांस्टेबल ने हिरासत में लिया

The Police Caught The Thief

उन्होंने अपना जाल बिछाया। पूरी टीम तैनात की सुबह से चोरनी का इंतेजार कर रही पुलिस टीम ने करीब बारह बजे उसे तिहाड़ जेल के गेट नंबर एक के पास देखा उसे घेर लिया और महिला कांस्टेबल भारती ने उसे पुलिस हिरासत में ले लिया। उस समय साथ मे पुलिस कर्मी सुरेश और सहायक सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह व अन्य मौजूद थे।

पुलिस ने चोरनी का मेडिकल करने के बाद अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। चोरनी ने मन की उसने सोने के चार कड़े , तीन अंगूठियां सोने व हीरे की तथा एक हाथ घड़ी चोरी की थी। उसने बताया कि चोरी का सामान जबलपुर में उसकी बहन के पास मौजूद है। (The Police Caught The Thief)

Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/

Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/

READ MORE :Traffic Disrupted Due to Road Collapse Near Bus Stand बस अड्डे के पास सड़क धंसने से ट्रैफिक हुई बाधित

Connect With Us : Twitter | Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox