इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
The Police Caught The Thief : घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली शातिर चोरनी रानी उर्फ शकीला को तुर्कमान गेट चैकी की पुलिस ने आज तिहाड़ जेल गेट 1 के पास धर दबोचा। रानी 14 वर्ष की सजा काट रहे अपने बलात्कारी पति से मिलने आयी थी।
रानी करीब आठ माह पहले पुरानी दिल्ली की मशहूर डॉक्टर शाईस्ता नीलोफर के सोने व हीरे के आभूषण चुरा कर फरार हो गई थी। उसके मोबाइल नंबर के सहारे पुलिस ने उसका पीछा किया। लेकिन कुछ समय बाद रानी ने अपने उस फोन नंबर को कुछ दिन बाद इस्तेमाल बन्द कर दिया। इस बीच पुलिस को पता चला कि रानी अपने पति से मिलने तिहाड़ जेल आती है। तुर्कमान गेट चैकी के इंचार्ज अमित त्यागी को सूचना मिली कि 6 अप्रैल को वह अपने पति से मिलने आ रही है।
उन्होंने अपना जाल बिछाया। पूरी टीम तैनात की सुबह से चोरनी का इंतेजार कर रही पुलिस टीम ने करीब बारह बजे उसे तिहाड़ जेल के गेट नंबर एक के पास देखा उसे घेर लिया और महिला कांस्टेबल भारती ने उसे पुलिस हिरासत में ले लिया। उस समय साथ मे पुलिस कर्मी सुरेश और सहायक सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह व अन्य मौजूद थे।
पुलिस ने चोरनी का मेडिकल करने के बाद अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। चोरनी ने मन की उसने सोने के चार कड़े , तीन अंगूठियां सोने व हीरे की तथा एक हाथ घड़ी चोरी की थी। उसने बताया कि चोरी का सामान जबलपुर में उसकी बहन के पास मौजूद है। (The Police Caught The Thief)
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/