होम / सुगम एनजीओ के नि:शुल्क स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

सुगम एनजीओ के नि:शुल्क स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

• LAST UPDATED : June 17, 2022

इंडिया न्यूज, Gurugram news । यहां साउथ सिटी स्थित सुगम एनजीओ स्कूल का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिसको लेकर स्कूल प्रागंण में एक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरिता हाण्ड़ा एक्पोर्ट हाउस की और से बच्चों को पुरस्कार दिए और केक काटकर खुशी का इंजहार किया।

सुगम एनजीओ गरीब बच्चों को शिक्षित करने का कर रही है काम

सुगम एनजीओ पिछले कई वर्षों से सिलोखरा में नि:शुल्क स्कूल चला कर गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है। इस स्कूल में बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ साथ दोपहर का भोजन कापी किताब व वर्दी भी निशुल्क दी जाती है। स्कूल की सचालिंका मोनिका शर्मा ने बताया की वे स्वंम व उनकी टीम घरों में काम करने वाले लोगो व रिक्शा रेहड़ी वालों के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का निरन्तर करते रहते है। बच्चों में शिक्षा का अलख जगाना ही उसका एकमात्र उदेश्य है। उन्होंने कहा किइस बार की बोर्ड परीक्षा परिणाम में उनके स्कूल के सभी बच्चे अच्छे अकों के साथ पास हुए है। जिससे अब उनका उत्साह और बढ़ गया है।

स्कूल में 500 बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई

सुगम एनजीओ के स्कूल में अभी 500 बच्चे पढ़ाई कर रहे है। एनसीओ की कोशिश है कि और बच्चे भी पढ़ने के लिए आगे आए। मोनिका शर्मा ने पास हुए बच्चों व उनके माता पिता को उनकी मेहनत और लगन के लिए बधाई देने के साथ साथ उच्च शिक्षा में भी सहयोग करने का वादा किया। इस मौके पर बाटा इण्डिया की और से महिमा चन्द्रात्र राजीव शर्मा, सुभाष, सतबीर, दीपक शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Also Read : बीजेपी एमसीडी ने ऐसे एनजीओ को दिया स्कूल के कामों का टेंडर जिसका कोई नामोनिशान नहींः आप

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox