Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Corona Update: राजधानी में कोरोना के मामलों में उछाल जारी, पिछले 24...

Delhi Corona Update:

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जारी की गई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1245 नए केस दर्ज किए गए हैं और एक मरीज की मौत हुई है।

24 घंटो में इतने टेस्ट हुए

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजाधानी में बीते 24 घंटो में 16924 टेस्ट हुए जिसमें 7.36 पॉजिटिविटी दर के साथ 1245 कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं एक मरीज की मौत हुई और 926 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है। दिल्ली में इस समय 2355 कोरोना से संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 244 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े?

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 11167 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुए है। इसके साथ ही 5757 का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए है। दिल्ली में अब तक 39479404 का कोविड टेस्ट हो चुके है। इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 30448 को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें से 3371 को पहली डोज और 6586 को दूसरी डोज लगी है।

ये भी पढ़े: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 20 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 44 लोगों की हुई मौत

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular