आज समाज नेटवर्क।
नई दिल्ली। The Servant ran away with the Owner’s 72 Lakhs वेतन बढ़ाने की गुजारिश पर मिली दुत्कार से नाराज होकर कर्मचारी ने मालिक के 72 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। घटना के एक माह बाद मध्य जिला पुलिस ने आरोपित को मोहित पंवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास 55 लाख रुपये, स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
72 लाख रुपये और स्कूटी लेकर भागा The Servant ran away with the Owner’s 72 Lakhs
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चैहान के मुताबिक, मोबाइल फोन के कारोबारी कृष्ण गोयल ने 23 मार्च को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने अपने कर्मचारी मोहित को 72 लाख रुपये देकर रोहिणी के एक कारोबारी के पास पहुंचाने के लिए भेजा था, लेकिन वह पैसे और स्कूटी लेकर लापता हो गया है। इस बाबत करोलबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले की जांच जिले की स्पेशल स्टाफ को दी गई।
एसीपी योगेश मल्होत्रा के देखरेख में इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसआइ प्रदीप, एएसआइ सतीश, कन्हैया लाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया। 13 अप्रैल को टीम को पता चला कि आरोपित उत्तराखंड में छिपा हुआ है और दिल्ली आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने मोहित को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह कृष्ण गोपाल के यहां तीन साल से काम कर रहा था और नकदी लाने-ले जाने का काम करता था। इस काम में काफी जोखिम था। लेकिन, उसे काम के बदले पर्याप्त वेतन नहीं मिल रहा था। ऐसे में उसने कृष्ण गोपाल से वेतन बढ़ाने की गुजारिश की। इस पर उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। ऐसे में उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से बाकी की रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है।