Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiदिल्ली-NCR के मौसम ने फिर ली अंगड़ाई, कई इलाकों में तेज बारिश,...

दिल्ली-NCR के मौसम ने फिर ली अंगड़ाई, कई इलाकों में तेज बारिश, चल रही ठंडी हवाएं

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR के मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. दोपहर में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। हालांकि, सुबह से ही बादलों की लुकाछिपी जारी थी। दोपहर तक आसमान घने बादलों से घिर गया और हवा भी शांत हो गई। इसी बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही रविवार यानी आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई थी।

तापमान में दर्ज की गई गिरावट

शनिवार के बाद रविवार को भी बूंदाबांदी से दिल्ली-एनसीआर में पारा गिर गया है। सुबह के तापमान में यह गिरावट 6 मार्च तक रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम स्थिर रह सकता है। 4 मार्च के बाद मौसम में बदलाव आएगा। जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने 8 मार्च को दिन में अच्छी धूप निकलने का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ें:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular