Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiDelhi Weather Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज सुबह-सुबह झमाझम बारिश,...

Delhi Weather Update:

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। आज सुबह-सुबह कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया।

सुबह 8.30 बजे बारिश शुरू

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार सुबह तेज वर्षा होने के कारण दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश के आसार जताए थे और सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है।

6 जुलाई से ही बारिश का पुर्वानुमान

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 6 जुलाई से ही बारिश का पुर्वानुमान लगाया था लेकिन हर दिन बारिश की भविष्यवाणी गलत सबित होती रही थी। आज के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया था। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, गुरुग्राम, मानेसर, रेवाड़ी, कोसली, शामली, झज्जर और चरखी दादरी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई थी। विभाग ने गरज के साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया था।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, 16 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular