होम / The Work of Opening The Parking was Shifted by Three to Four Months Due to Technical Reasons पार्किंग खुलने का काम तकनीकी कारणों से तीन से चार महीनें और खिसका

The Work of Opening The Parking was Shifted by Three to Four Months Due to Technical Reasons पार्किंग खुलने का काम तकनीकी कारणों से तीन से चार महीनें और खिसका

• LAST UPDATED : March 20, 2022

The Work of Opening The Parking was Shifted by Three to Four Months Due to Technical Reasons पार्किंग खुलने का काम तकनीकी कारणों से तीन से चार महीनें और खिसका

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।

The Work of Opening The Parking was Shifted by Three to Four Months Due to Technical Reasons : चांदनी चौक में बनने वाली पार्किंग को खोलने का काम तकनीकी कारणों से अभी तीन से चार महीनें और खिसक गया है । जिससे चांदनी चौक में लोगों को अभी करीब तीन से चार महीने कार पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ेगा। 15 से 20 मार्च के बीच यहां एक हजार कारों के लिए बनी पार्किंग खोलने की तैयारी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से अभी इसके खोलने पर विराम लग गया है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति अध्यक्ष जोगी राम जैन ने शनिवार को बताया कि अभी चांदनी चौक में एक हजार कारों की पार्किंग को खोलने में तीन से चार महीने और लग सकता है। उन्होंने कारण तो स्पष्ट नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा कि तकनीकी कारणों से ऐसा हो रहा है। गांधी मैदान में करीब साढ़े चार एकड़ में बनाई जा रही इस मल्टीलेवल कार पार्किंग की क्षमता 2,338 कारों की है। छ: मंजिला वाली इस कार पार्किंग में तीन फ्लोर भूमिगत हैं।

इसकी एक मंजित को व्यवसायिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित रखा गया है।
उत्तरी निगम के स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने पिछले महीने कहा था कि लॉकडाउन और दिल्ली में प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों के बावजूद मार्च-2022 के मध्य तक गांधी मैदान पार्किंग के एक हिस्से को खोल दिया जाएगा। इससे चांदनी चौक के व्यापारियों और बाजार जाने वाले तमाम लोगों को यहां पार्किंग समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद हो गई थी। पहले हिस्से में एक हजार कारों के पार्क करने की सुविधा होगी, जिसके अंदर विद्युत सप्लाई और इसकी डिजाइन को आखिरी रूप देने का काम तेजी से चल रहा है।

पार्किंग की समस्या झेल रहा चांदनी चौक The Work of Opening The Parking was Shifted by Three to Four Months Due to Technical Reasons

उत्तरी निगम ने सितम्बर-2022 तक चांदनी चौक पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा कर लेने की प्रतिबद्धता जताई है। लेकिन पहले खंड को खोलने में हो रही देरी को देखते हुए नहीं लगता कि यह समय पर पूरा हो पाएगा। चांदनी चौक में अभी पार्किंग की बहुत किल्लत है। आसपास के बाजारों जैसे कि चावड़ी बाजार, खारी बावली, किनारी बाजार, नई सड़क और दरीबा कलां के व्यापरियों को कार पार्किंग में समस्या हो रहा है।

शिवा मार्केट व कुतुबनगर में भी तीन महीने बादब् बन रही पार्किंग

उत्तरी निगम शिवा मार्केट में 500 कारों की क्षमता वाली एक पार्किंग बना रहा है, जिसका 90 फीसदी काम पूरा है। कुतुब रोड पर 174 कारों के लिए पार्किंग बन रही है। इसका भी 70 फीसद काम पूरा है। इन दोनों पार्किंग को भी तीन महीने में खोलने की योजना है।

The Work of Opening The Parking was Shifted by Three to Four Months Due to Technical Reasons

READ MORE :A Married Woman Died in Suspicious Circumstances After 11 Months of Marriage शादी के 11 महीने बाद हुई एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox