इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
राजधानी में भीषण गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली और पानी की किल्लत निवासियों के लिए आम सी समस्या है। बीतें कुछ दिनों में कोयले की कमी होने के कारण से कई इलाकों में पावर कट काफी ज्यादा रहा है और अब जल की समस्या से भी दिल्ली निवासियों को सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली के बहुत से एरिया में पहले ही नियमित रूप से पानी की सप्लाई कम दी जाती है। ताजा मिली जानकारी के चलते, कल यानि 11 मई की सुबह तक पाइपलाइन रिपेयर का काम चलने से पानी नहीं भेजा जाएगा।
डीजेबी के मुताबिक नांगलोई नजफगढ़ रोड के उपर ही रिशल गार्डन रेड लाइट के पास पानी की पाइपलाइन लीक हो गई है। इसे ठीक करने का काम 9 मई चला हुआ है और 11 मई की सुबह 4 बजे तक चलने वाला है। इसकी वजह से इस समय की किल्लत के चलते कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
जिन इलाकों में भी पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी उनमें से नवीन पैलेस, सरस्वती कुंज, सूर्या कुंज, सूर्या कुंज फेज 1, सैनिक एन्क्लेव-1 से लेकर एन्क्लेव 3 तक, कृष्णा एन्क्लेव-1-2, बाबा हरिदास एन्क्लेव, झाड़ौदा गांव, श्याम एन्क्लेव जेड ब्लॉक, न्यू गोपाल नगर नंद एन्क्लेव, नजफगढ़
ए एंड बी ब्लॉक, ढांसा रोड, कृष्णा विहार वेस्ट, न्यू गोपाल नगर एक्सटेंशन एबीसीडी ब्लॉक, चेतन विहार, एन ब्लॉक गोपाल नगर, विपिन गार्डन, नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, सिद्धार्थ एन्क्लेव जैन रोड, भगवती गार्डन, रामा पार्क, पीपल रोड, लक्ष्मी विहार, शीशा गोदाम रोड
डीके रोड, रेखा एन्क्लेव, मुंडका गांव, हिरणकूदना, टिकरी, बक्करवाला गांव, बापरौला, दौरतपुल और उजवा यूजीआर से जुड़े गांव शामिल हैं। डीजेबी के अनुसार पानी के टैंकर मंगवाने के लिए लोग 8527995819, 8527995817, 8527995818, 18001217744, 9650288663, 9289891057 पर संपर्क कर सकते हैं।