होम / दिल्ली में 11 मई तक रहेगी पानी की कटौती, जानें किस-किस इलाक़े में बंद रहेगा पानी सप्लाई

दिल्ली में 11 मई तक रहेगी पानी की कटौती, जानें किस-किस इलाक़े में बंद रहेगा पानी सप्लाई

• LAST UPDATED : May 10, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

राजधानी में भीषण गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली और पानी की किल्लत निवासियों के लिए आम सी समस्या है। बीतें कुछ दिनों में कोयले की कमी होने के कारण से कई इलाकों में पावर कट काफी ज्यादा रहा है और अब जल की समस्या से भी दिल्ली निवासियों को सामना करना पड़ेगा।

पाइपलाइन रिपेयर का काम चलने से पानी नहीं भेजा जाएगा

दिल्ली के बहुत से एरिया में पहले ही नियमित रूप से पानी की सप्लाई कम दी जाती है। ताजा मिली जानकारी के चलते, कल यानि 11 मई की सुबह तक पाइपलाइन रिपेयर का काम चलने से पानी नहीं भेजा जाएगा।

There will be water cut in Delhi till May 11

डीजेबी के मुताबिक नांगलोई नजफगढ़ रोड के उपर ही रिशल गार्डन रेड लाइट के पास पानी की पाइपलाइन लीक हो गई है। इसे ठीक करने का काम 9 मई चला हुआ है और 11 मई की सुबह 4 बजे तक चलने वाला है। इसकी वजह से इस समय की किल्लत के चलते कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

जिन इलाकों में भी पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी उनमें से नवीन पैलेस, सरस्वती कुंज, सूर्या कुंज, सूर्या कुंज फेज 1, सैनिक एन्क्लेव-1 से लेकर एन्क्लेव 3 तक, कृष्णा एन्क्लेव-1-2, बाबा हरिदास एन्क्लेव, झाड़ौदा गांव, श्याम एन्क्लेव जेड ब्लॉक, न्यू गोपाल नगर नंद एन्क्लेव, नजफगढ़

There will be water cut in Delhi till May 11

ए एंड बी ब्लॉक, ढांसा रोड, कृष्णा विहार वेस्ट, न्यू गोपाल नगर एक्सटेंशन एबीसीडी ब्लॉक, चेतन विहार, एन ब्लॉक गोपाल नगर, विपिन गार्डन, नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, सिद्धार्थ एन्क्लेव जैन रोड, भगवती गार्डन, रामा पार्क, पीपल रोड, लक्ष्मी विहार, शीशा गोदाम रोड

दिल्ली में 11 मई तक रहेगी पानी की कटौती

डीके रोड, रेखा एन्क्लेव, मुंडका गांव, हिरणकूदना, टिकरी, बक्करवाला गांव, बापरौला, दौरतपुल और उजवा यूजीआर से जुड़े गांव शामिल हैं। डीजेबी के अनुसार पानी के टैंकर मंगवाने के लिए लोग 8527995819, 8527995817, 8527995818, 18001217744, 9650288663, 9289891057 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : दिल्ली में कुतुब मीनार को लेकर उठी मांग, कहा कि मीनार का नाम विष्णु स्तंभ रखा जाये

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox