होम / दिल्ली MCD का अवैध अतिक्रमण हटाने का आज तीसरा दिन, जानें किस इलाके में चलेगा बुलडोज़र

दिल्ली MCD का अवैध अतिक्रमण हटाने का आज तीसरा दिन, जानें किस इलाके में चलेगा बुलडोज़र

• LAST UPDATED : May 11, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

राजधानी में हुए गैरकानूनी निर्माण के खिलाफ MCD के अभियान का आज तीसरा दिन चलने वाला है। राजधानी नगर निगम का बुलडोजर अभियान आज लोधी रोड इलाके में चलने वाला है। जिन इलाकों में भी आज दक्षिणी राजधानी एमसीडी की कार्रवाई जारी होगी उसमें मेहरचंद मार्केट लोधी रोड और जेएलएन मेट्रो स्टेशन के आसपास के इलाके शामिल होने वाले हैं।

कल कहां चलने वाला है बुलडोजर

third day to remove illegal encroachment of Delhi MCD

इससे पहले बीते कल न्यू फ्रेंड कॉलोनी में गैरकानूनी निर्माण पर दक्षिण राजधानी नगरपालिका का ताकतवर बुलडोजर चला तो वहीं दूसरी और मंगोलपुरी के एरिया के भीतर भी उत्तरी नगर निगम का बुलडोजर तोड फोड़ करता नजर आया। इसी के चलते आप पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत ने उनके खिलाफ होकर उनका विरोध करने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

एफआईआर कि की जा रही मांग

third day to remove illegal encroachment of Delhi MCD

आपको बता दें कि दूसरी ओर आप पार्टी के नेता अमनातुल्लाह ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एमसीडी की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर को गैरकानूनी कहते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है जिसमें MCD के गैरजिम्मेदार निवासियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गई है।

कश्मीरी गेट से उपराज्यपाल आवास तक होगा विरोध मार्च

दिल्ली MCD का अवैध अतिक्रमण हटाने का आज तीसरा दिन

जैसे जैसे एमसीडी का धाराशाही बुलडोजर आगे की तरफ बढ़ रहा है सियासी तूफान भी उतनी ही तेंजी से आगे की तरफ बढ़ता नजर आ रहाा है। आप पार्टी के बाद अब लेफ्ट संगठन भी इसके विरोध में खड़े हो गए हैं। लेफ्ट संगठन के नागरिकों ने बुलडोजर और अतिक्रमण की कार्यवाही के विरोध में विरोध मार्च निकालने वाले है, जो कश्मीरी गेट से लेकर उपराज्यपाल के आवास तक चलेगा।

ये भी पढ़े : दिल्ली के पल्ला गांव में गोली मारकर हत्या, शादी में ख़ुशी के माहौल में छाया ग़म का मातम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox