इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
राजधानी में हुए गैरकानूनी निर्माण के खिलाफ MCD के अभियान का आज तीसरा दिन चलने वाला है। राजधानी नगर निगम का बुलडोजर अभियान आज लोधी रोड इलाके में चलने वाला है। जिन इलाकों में भी आज दक्षिणी राजधानी एमसीडी की कार्रवाई जारी होगी उसमें मेहरचंद मार्केट लोधी रोड और जेएलएन मेट्रो स्टेशन के आसपास के इलाके शामिल होने वाले हैं।
इससे पहले बीते कल न्यू फ्रेंड कॉलोनी में गैरकानूनी निर्माण पर दक्षिण राजधानी नगरपालिका का ताकतवर बुलडोजर चला तो वहीं दूसरी और मंगोलपुरी के एरिया के भीतर भी उत्तरी नगर निगम का बुलडोजर तोड फोड़ करता नजर आया। इसी के चलते आप पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत ने उनके खिलाफ होकर उनका विरोध करने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
आपको बता दें कि दूसरी ओर आप पार्टी के नेता अमनातुल्लाह ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एमसीडी की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर को गैरकानूनी कहते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है जिसमें MCD के गैरजिम्मेदार निवासियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गई है।
जैसे जैसे एमसीडी का धाराशाही बुलडोजर आगे की तरफ बढ़ रहा है सियासी तूफान भी उतनी ही तेंजी से आगे की तरफ बढ़ता नजर आ रहाा है। आप पार्टी के बाद अब लेफ्ट संगठन भी इसके विरोध में खड़े हो गए हैं। लेफ्ट संगठन के नागरिकों ने बुलडोजर और अतिक्रमण की कार्यवाही के विरोध में विरोध मार्च निकालने वाले है, जो कश्मीरी गेट से लेकर उपराज्यपाल के आवास तक चलेगा।