इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : कई दशकों से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता का प्रतीक बने केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की ललक हर किसी की होती है। अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए माता-पिता कई महीनों से प्रयास में लग जाते हैं। यही वजह है कि पहली कक्षा में दाखिले के लिए माता-पिता में मारा मारी भी रहती है।
फिलहाल केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के लिए पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। सोमवार तक दूसरी लिस्ट में चयनित छात्र-छात्राएं केंद्रीय विद्यालयों की पहली कक्षा में दाखिले ले लेंगे, जबकि तीसरी लिस्ट मंगलवार को आएगी। इसमें ऐसे बच्चे शामिल होंगे, जिनका नाम पहली और दूसरी लिस्ट में नहीं आ पाया था।
गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) देश के 1000 से अधिक स्कूलों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए योग्य पाए गए छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा पहले आनलाइन लाटरी के माध्यम से करता है। अगर आपने अपने बच्चे के दाखिले के लिए पहली कक्षा के लिए फार्म भरा है और पहली और दूसरी लिस्ट में नाम नहीं आया तो मंगलवार को दिन अहम होगा। मंगवलार को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट, ाअेंदहंजींद.दपब.पद पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना बच्चे का नाम तीसरी लिस्ट में चेक कर सकेंगे।