India News (इंडिया न्यूज़),NCR : गाजियाबाद में बुधवार(21 फरवरी) रात हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरिस जैसा नजारा देखने को मिला। यहां पुलिस से बचने के लिए युवक ने बैक गियर में 2 किलोमीटर तक कार दौड़ाई। पुलिसकर्मी जीप से हूटर बजाते उसका पीछा कर रहे थे। 1-2 बार तो पुलिस जीप और कार में टक्कर भी हुई।
आखिर में कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है। बता दें, यह वीडियो उस एलिवेटेड रोड का है, जहां हर तरफ CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने आई ट्वेंटी कार रोकने का प्रयास किया। i–20 वाले ने बैक गियर डाला और पुलिस को खूब छकाया। खबर है कि कार वाला भाग निकला। ये पता नहीं चला है कि पुलिस उसको रोक क्यों रही थी। @Uppolice @dgpup @ghaziabadpolice #Ghaziabad pic.twitter.com/LoW9qZQxjP
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@arunchahalitv) February 22, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान और कार चालक तक पहुंचाने की बात कह रही है। वहीँ, इस पुरे मामले की जांच एसीपी इंदिरापुरम को सौंप दी गई है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटिल के मुताबिक, बीती रात रैश ड्राइविंग और ड्रंकन ड्राइविंग की सूचना पर एलिवेटिड रोड पर कार को रोकने का प्रयास पुलिस की गाड़ी ने किया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।