इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
This Time on Holi,People Coming From Other States Including Delhi for Shopping कोरोना संक्रमण के दौराना पिछले दो सालों से होली का त्योहार व खरीदारी फीकी थी । लेकिन अबकि बार दुकानदारों,व्यापारियों व लोगों के चेहरोंं पर रौनक है । दिल्ली के साथ-साथ दूसरे राज्यों से लोग भारी संख्या में खरीदारी के लिए आ रहे है ।
वहीं दूसरी और महंगाई से चीजों के रेटों में भी इजाफा दिखाई दे रहा है । लेकिन इस साल जमकर होली की खरीदारी चल रही है। व्यापारियों के चेहरे पर सुकून है तो ग्राहक भी महंगाई की मार को दरकिरान करते हुए खरीदारी में जुटे है। इस होली कई तरह की पिचकारी बाजार में धूम मचा रही है।
जिसमें डबल धार वाली पिचकारी, मूविंग गन वाली पिचकारी, रंगों वाले पटाखे, पानी की जगह गुलाल उड़ाने वाले पिचकारी शामिल है। बच्चों को खासकर थ्री डी बार्बी डॉल पिचकारी, स्पाइडर मैन पिचकारी, बटर फ्लाई पिचकारी का खासा क्रेज है। पिंक डॉली पंप को खासतौर पर लोग पसंद कर रहे है। यह पिचकारी म्यूजिकल है। पानी के साथ होली का गाना भी इसमें बजता है।
बाजार में आधे से अधिक स्टॉक बेशक पुराने हैं, लेकिन महंगाई की मार कम नहीं है। पिछले साल जो पिचकारी सौ रुपये में बिक्री की जा रही थी वह इस साल बढ़कर डेढ़ सौ रुपये तक हो गई है। ये खुदरा बाजार तक पहुंच कर और अधिक महंगी हो जा रही है। 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक के थोक बाजार में मिलने वाली पिचकारियों की कीमत खुदरा बाजार में पहुंचते ही 20-25 प्रतिशत तक बढ़ जा रही है।
होली त्योहार में गुजिए की मांग भी बढ़ गई है। ड्राईफ्रूट वाले गुजिया तो खासतौर से लोग पसंद कर रहे है। मशहूर कंपनियों के साथ ही आम दुकानों पर भी गुजिया की विशेष पैकेजिंग के साथ बिक्री की जा रही है। गुजिया भी सिल्वर तवे में खूबसूरती के साथ पैक किया गया है। मधुमेय के रोगियों के लिए शक्कर मुक्त गुजिया भी बाजारों में मौजूद है। खजूर व अंजीर डाल कर तैयार किया जाता है। जो स्वाद में मीठा तो होता है। लेकिन मधुमेय रोगियों को ज्यादा नुकसान नहीं करता है। बाजार में रोस्टेड गुजिया भी लोगों को लुभा रहा है।
रंगों के त्योहार के लिए बाजारों में हर्बल गुलाल की जमकर बिक्री हो रही है। केमिकल वाले रंग-गुलाल से परहेज करने वाले इस तरह के गुलाल खरीद रहे हैं, जिसे गुलाब व गेंदे के फूल से तैयार किया गया है। ग्लिटरिंग गुलाल व तिरंगा गुलालों की भी खरीदारी जमकर हो रही है।
होली का रंग फीका नहीं पड़े, इसे लेकर व्यापारियों ने भी विशेष तैयारी की है। पिछले दो साल से हर त्योहार व्यापारियों के लिए भी फीका रहता था। लेकिन इस साल व्यापार बेहतर है। रंग, पिचकारी, गुलाल की बिक्री जमकर हो रही है। दिल्ली का गुजिया विदेशों में भी मशहूर है। इसकी भी जमकर खरीदारी चल रही है। हालांकि इस साल सभी आइटम पर महंगाई की मार है। 15-20 प्रतिशत तक होली के सामान महंगे हो गए है। -देवराज बावेजा, अध्यक्ष दिल्ली व्यापार महासंघ
दिल्ली सहित अन्य राज्य के लोग आ रहे खरीददारी के लिए दो साल बाद बाजार में रौनक बढ़ी है। होली के त्योहार में दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों से भी खरीदारी पहुंच रहे है। व्यापारियों को भी उम्मीद नहीं थी इस साल खरीदारी अच्छी होगी। इस वजह से बाजार में स्टॉक की कमी हो रही है। -परमजीत सिंह पम्मा, चेयरमैन, फेडरेशन आॅफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन
This Time on Holi,People Coming From Other States Including Delhi for Shopping