India News(इंडिया न्यूज़), Virender Singh on Sakshee Malikkh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के फेडरेशन चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें, गुरुवार को संजय सिंह के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद से कई भारतीय खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की। सबसे पहले भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक के खेल छोड़ने की घोषणा के बाद अब उनके समर्थन में पहलवान वीरेंद्र सिंह (गूंगा पहलवान) उतर आये हैं।
पहलवान वीरेंद्र सिंह ने अवार्ड लौटने की बात कही
बता दें, ‘एक्स’ पर पहलवान वीरेंद्र सिंह ने साक्षी मलिक को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोने वाली एक पोस्ट में सचिन तेंदुलकर और नीरज चोपड़ा को टैग करते हुए अपना समर्थन जताया है। उन्होंने लिखा है कि ”मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पदम् श्री लौटा दूंगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुझे आपकी बेटी और अपनी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है … जी क्यों…? पर मैं देश के शीर्ष खिलाड़ियों से भी अनुरोध करूंगा कि वे अपना निर्णय भी दें !
बजरंग पुनिया ने पीएम मोदी को लिखा खत
मालूम हो, वीरेंद सिंह का यह बयान तब आया है जब शुक्रवार (22 दिसंबर) को पहलवान बजरंग पुनिया की ओर से एक पत्र पीएम मोदी को लिखा गया। बता दें, इस खत में कहा गया कि वो दिये गए पद्मश्री को लौटा देंगे।
ALSO READ ; मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 में खेलते नजर नहीं आएंगे हार्दिक पांड्या