होम / Those Who Have Done B.Ed Will be Able to Apply For Primary Teacher बीएड करने वाले कर सकेंगे प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन

Those Who Have Done B.Ed Will be Able to Apply For Primary Teacher बीएड करने वाले कर सकेंगे प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन

• LAST UPDATED : March 17, 2022

Those Who Have Done B.Ed Will be Able to Apply For Primary Teacher बीएड करने वाले कर सकेंगे प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।

Those Who Have Done B.Ed Will be Able to Apply For Primary Teacher  बीएड करने वाले उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। अब वे प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके साथ ही उनकी शैक्षणिक योग्यता में भी बदलाव किया गया है। अब प्राइमरी शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 50 फीसदी अंक के साथ स्नातक और बीएड रखा गया है।

पहले थी यह पात्रता Those Who Have Done B.Ed Will be Able to Apply For Primary Teacher

इससे पूर्व प्राइमरी शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ सीनियर सेकेंडरी और प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या फिर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा और प्राथमिक शिक्षा में चार वर्षीय स्नातक या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी एवं दो वर्षीय डिप्लोमा किया होना जरूरी था।

आल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन का कहना

आल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा कि अब तक बीएड डिग्री धारक प्राइमरी शिक्षक बनने के योग्य नहीं माने जाते थे। बीएड डिग्री धारक मात्र टीजीटी और पीजीटी शिक्षक बनने के पात्र थे। अब प्राइमरी शिक्षकों के लिए बीएड की योग्यता शामिल होने से बीएड करने वाले शिक्षकों को काफी लाभ होगा।

Those Who Have Done B.Ed Will be Able to Apply For Primary Teacher

READ MORE :9th And 11th Annual Term-2 Exam Will Start From 11th April 9वीं व 11वीं वार्षिक टर्म-2 परीक्षा 11 अप्रैल से शुरु

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox