इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Three Arrested : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जसविंदर सिंह, नितेश और सुखचैन हैं। पुलिस ने इनके पास से एक कट्टा, चार कारतूस और चोरी की चार बाइक बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी जसविंदर सिंह पंजाब का निवासी है। वह पहले बेंगलुरु के पीजी में काम करता था। वह शराब पीने का आदी है। वहीं, सुखचैन राजस्थान का निवासी है और दिल्ली के गोकलपुरी में रहता है। वह भी शराबी है। तीसरा आरोपी नितेश छत्तीसगढ़ का निवासी है। वह ग्रेजुएट है और वह कैटरिंग का काम करता है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि अपराध शाखा में तैनात एसआई पवन मलिक को मिली एक सूचना के आधार पर सीमापुरी गोल चक्कर के पास से बाइक सवार जसविंदर और सुखचैन को पकड़ा गया। बाइक अलीपुर से चुराई गई थी। इनसे दो अन्य बाइक भी बरामद की गई, जो पंजाब और हरियाणा से चोरी की गई है। वहीं, आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी की बाइक के साथ नितेश भी पकड़ा गया। उसके पास बरामद की गई बाइक अलीपुर से चुराई गई थी। (Three Arrested)
Also Read : The Police Caught The Thief : पुलिस ने आठ माह बाद चोरनी को तिहाड़ जेल के सामने दबोचा
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/