इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Three Arrested For Reiki Tax Evasion : पुलिस ने रेकी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरिता विहार थाना पुलिस ने अखबार बांटने के बहाने रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी यश, अनीश उर्फ हद्दी और राणा घोष है। पुलिस इनके पास से एक बाइक, नौ महंगी घड़ियां, लैपटॉप, आईफोन, लाखों रुपये की ज्वैलरी, तांबे के तार और 35 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
इस मामले में पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि 28 मार्च को सतविंदर ने पुलिस को बताया कि एक चोर सिंधु टॉवर से तांबे का तार चोरी करते हुए पकड़ा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही सरिता विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो सतविंदर ने बताया कि वह इंडस टॉवर का पर्यवेक्षक हैं। उन्हें प्रधान कार्यालय से सूचना मिली है कि टॉवर में कुछ गड़बड़ है। सूचना मिलने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग तांबे की चोरी कर रहे थे। उन्होंने यश नाम के लड़के को दबोच लिया। (Three Arrested For Reiki Tax Evasion)
इसके बाद उनकी शिकायत पर पुलिस टीम ने केस दर्ज कर यश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके दो अन्य फरार साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी से पहले घरों की रेकी करते थे। रेकी करने के लिए ही वे सुबह इलाके में अखबार बांटने का काम करते थे। आरोपी सुबह अखबार बांटते थे और रात को चोरी के वारदात को अंजाम देते है। (Three Arrested For Reiki Tax Evasion)
Also Read: Pariksha Pe Charcha 2022 Live Video कई बार माध्यम नहीं मन बनता है समस्या : पीएम मोदी
Also Read: Side Effects Of Medicines डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेने के नुकसान