होम / Tiger 3: ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल में Tiger 3 चली, अचानक थियेटर सीज; मची अफरातफरी

Tiger 3: ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल में Tiger 3 चली, अचानक थियेटर सीज; मची अफरातफरी

• LAST UPDATED : November 30, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Tiger 3: ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल के सिनेमा हॉल पर सख्त कार्रवाई की गई है। सिनेमा हॉल में चल रही मूवी को रोककर सील कर दिया गया है। बकाया भुगतान न करने पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। उस वक्त वहां सलमान खान की फिल्म चल रही थी, जिसे बीच में ही रोक दिया गया।

अचानक से हॅाल को किया सीज (Tiger 3)

आपको बता दें कि प्रशासन ने एक बार फिर डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ सख्ती दिखाई है और ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रैंड वेनिस मॉल के सिनेमा हॉल वेनिप्लस को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि मॉल के मालिक ग्रेड बेनिजिया कमर्शियल टावर लिमिटेड और भसीन इंफ्राटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर RERA का करीब 1.95 करोड़ रुपये बकाया है।

कई बार नोटिस और घोषणा के बाद भी बकाया भुगतान नहीं किया गया। जिला प्रशासन की ओर से रेरा ने बिल्डर को कई बार नोटिस भेजकर जवाब मांगा और मुनादी भी कराई लेकिन बिल्डर पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद जिलाधिकारी ने बिल्डर के खिलाफ फैसला लेते हुए ग्रेनो के ग्रैंड वेनिस मॉल स्थित वेनिप्लस नाम के सिनेमा हॉल को सील कर दिया। ग्रैंड वेनिस मॉल में सिनेपुलसे नाम का थिएटर है, जिसमें 5 स्क्रीन हैं।

बिल्डरों पर 600 करोड़ रुपये बकाया

पिछले दिनों जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इसे लेकर बैठक की थी और अधिकारियों को वसूली के आदेश दिये थे। आज जब ये कार्रवाई हुई तब टाइगर 3 का शो चल रहा था। बिल्डरों पर करीब 600 करोड़ रुपये बकाया था।

15 नवंबर तक यूपी रेरा की ओर से जिला प्रशासन को 6 अरब 37 करोड़ 15 लाख रुपये की 2346 आरसी जारी की जा चुकी हैं। इस पर डीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जिन फ्लैट खरीदारों व बिल्डरों ने व्यवसायिक भूखंड का पैसा नहीं लौटाया है, उनके मकान व कार्यालय जब्त कर सभी को बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया, इसके बाद भी कोई बिल्डर मानने को तैयार नहीं है। इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox