India News(इंडिया न्यूज),Tihar Jail: दिल्ली स्थित एशिया का सबसे बड़े ‘तिहाड़ जेल’ में आपराधिक घटनाओं के बाद जेल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। हाल में, जेल के अंदर गैंगवार की दो घटना समाने आई, जिममें दो अपराधी(टिल्लू ताजपुरिया और प्रिंस तेवतिया) का प्रतिद्वंदी गैंग ने बेहरमी से हत्या कर दिया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि सामने आई सीसीटीवी फुटेज में अपराधी जेल पुलिस के सामने हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे थे जबकि पुलिस मुकदर्शक बनकर खड़ी रही।
जेल अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए ‘क्विक रिस्पांस टीम'(QRT) गठित की है। अधिकारी ने कहा कि क्यूआरटी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मियों के साथ दिल्ली जेल के कर्मचारी शामिल होंगे।
अधिकारी ने कहा, “इन टीमों को उच्च जोखिम वाले वार्डों में तैनात किया जाएगा ताकि समय पर प्रतिक्रिया दी जा सके और कैदियों के बीच कोई लड़ाई होने पर स्थिति बिगड़ने से पहले उसे संभाला जा सके।”
गत मंगलवार को तिहाड़ जेल के अंदर टिल्लू ताजपुरिया को कथित रूप से प्रतिद्वंदी गोगी गिरोह के चार सदस्यों – दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने चाकू से 90 से ज्यादा वार कर क्रुरता से उसकी हत्या कर दी। चारों को मंडोली, तिहाड़ और रोहिणी की चार अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे पहले तिहाड़ में ही बंद प्रिंस तेवतिया का भी धारदार हथियार से वार कर प्रतिद्वंदी ने जान ले ली।
शुक्रवार को जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एक विभागीय जांच की जिसके आधार पर आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।
तिहाड़ जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और चाकूबाजी की घटना पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है।
Also Read: Wrestlers protest:SKM का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के एलान के बीच दिल्ली…