इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
Till February 28, 39 Cases of Dengue Were Reported : दिल्ली में डेंगू अपने पैर पसारने लग गया है । जानकारी के अनुसार 28 फरवरी तक दिल्ली में डेंगू के 39 मामले सामने आ गए थे । वहीं दिल्ली में जनवरी से पांच मार्च तक डेंगू के 42 नए केस मिले हैं। पिछले सप्ताह डेंगू के तीन मरीज सामने आए। निगम की तरफ से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 28 फरवरी तक डेंगू के 39 मरीज मिले थे।
पिछले साल एक जनवरी से पांच मार्च तक डेंगू के सिर्फ पांच मामले सामने आए थे। 2020 में छह मामले, 2019 में दो, जबकि 2018 में नौ और 2017 में आठ मामले दर्ज किए गए थे। पिछले साल 9,613 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के दो और चिकनगुनिया के सात मामले सामने आए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में डेंगू से मरने वालों की संख्या 2016 के बाद से सबसे अधिक थी। जबकि आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 10 थी। 2019 में डेंगू से दो, 2018 में चार और 2017 और 2016 में 10-10 मौतें दर्ज की गई थीं।
Till February 28, 39 Cases of Dengue Were Reported