India News(इंडिया न्यूज़), Mimi Chakraborty Resigns: टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिमी ने पार्टी प्रमुख मंत बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री स्थनीय स्तर पर पार्टी नेतृत्व से खुश नहीं थीं। इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर सीट से जीत हासिल की थी।
वहीँ, उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपा है, इसलिए तकनीकी तौर पर उन्होंने सिर्फ अपने फैसले की घोषणा की है। इसे औपचारिक इस्तीफे के रूप में नहीं माना जाएगा।
अपने इस्तीफे को लेकर मिमी ने कहा कि हां मैंने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन मेरा इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है। राजनीति मेरे लिए नहीं है, यहां राजनीति पर अगर आप किसी की सहायता कर रहे हैं तो आपको उसका प्रचार करना होता है।
Actor @mimichakraborty hands over her resignation as #TMC MP to #Bengal CM #MamataBanerjee
Says she is unappy with her party's local leadership in her Jadavpur constituency pic.twitter.com/gVbDzlqmW9
— Indrajit Kundu | ইন্দ্রজিৎ (@iindrojit) February 15, 2024
आगे उन्होंने कहा, राजनीती के साथ-साथ मैं एक अभिनेत्री के रूप में भी कार्य करती हूं, मेरा दायित्व दोनों तरफ एक समान बनता है। अगर कोई राजनीति में आता है तो आप काम करें या न करें आपको भला-बुरा कहा जाता है। मुझे जो परेशानी है उसे लेकर मैंने दीदी से बात की है। जिस पार्टी ने मुझे आगे आने का मौका दिया मैं अपने इस्तीफे की जानकारी उन्हें पहले देना चाहती हूं।