India News (इंडिया न्यूज़), Today Delhi Covid Cases, दिल्ली: कोरोना ने एक बार फिर से अपना आतंक दिखाना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना वायरस मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आपको बता दें दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 564 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की गई है। आगे बता दे कि इस दौरान एक मरीज की मौत दर्ज की गई है
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए आंकड़ों से पता चला है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3778 टेस्ट में है जिसमें से 564 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानकारी के लिए बता दे गाजियाबाद कोरोना के नए केस मिलने के साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को 2348 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर जिले में 24 घंटे में 81 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 96 संक्रमित ठीक हुए है। 20 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
विगत 61 दिन में संक्रमित मिले 1537 लोगों में 1408 स्वस्थ हो गए हैं। 262 सक्रिय मरीज रह गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर बुखार के मरीजों की जांच के लिए अलग से बूथ खोले गए हैं।
ये भी पढ़े: आज इस लाइन पर प्रभावित रहेगी मेट्रो, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण