इंडिया न्यूज़, Delhi Weather News : राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बहुत ही सुहावना बना हुआ है। सुबह शाम हुई बारिश की वजह से गर्मी के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट की भविष्यवाणी की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में आज सुबह भी बारिश देखी गई है।
बीते शनिवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री तक रूक गया है। इससे पहले 2017 के चलते दिल्ली में अधिकतम तापमान जून में 32 डिग्री तक आ गया था। दिल्ली के भीतर रात व शाम के के चलते दिन के समय भी रविवार पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की बौछारे होने की आंशका जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिनभर बादल छाए रहने वाले है। मध्यम बारिश होने के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। बारिश की वजह से उच्चत्तम पारा 32 और न्यूनतम 24 डिग्री तक आ सकता है।
इसको देखते हुए दिल्ली के भीतर बारिश को लेकर रविवार, सोमवार और मंगलवार तक ऑरेंज अर्ल्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली में 22 जून से मौसम फिर से साफ होना शुरू हो जाएगा। चमकती धूप के कारण पारा भी बढ़ेगा, जिससे तापमान एक बार फिर 39 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। वहीं स्काईमेट के अनुसार जून के अंतिम दिनों में मॉनसून की बारिश के आने की संभावना है।