होम / टोल प्लाजा पर अनियमितता बरतने वाले टोल प्रबंधकों को उपायुक्त ने लगाई फटकार

टोल प्लाजा पर अनियमितता बरतने वाले टोल प्रबंधकों को उपायुक्त ने लगाई फटकार

• LAST UPDATED : April 28, 2022

गुरुग्राम। Toll Managers reprimanded by the Deputy Commissioner उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए घामड़ौज स्थित टोल प्रबंधन करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्हें टोल संचालन संबंधी निर्धारित मानदंडों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने टोल प्रबंधन को अपना रवैया ठीक करने की सलाह भी दी।

एंबुलेंस का फिटनेस समाप्त 

जिला में पडऩे वाले सभी टोल प्लाजा के निरीक्षण संबंधी विषय की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि टोल प्लाजा घामड़ौज के निरीक्षण के दौरान वहां पर कई गंभीर खामियां जैसे-इमरजेंसी लेन का ना होना, टोल प्लाजा के स्टाफ का वर्दी में ना होना, पहचान पत्र का इस्तेमाल ना करना, साईनेज की कमी, एंबुलेंस का फिटनेस समाप्त होना आदि पाई गई हैं।

हर महीने कम से कम 5-5 स्कूल करेंगे चेक

सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना सभी विद्यालयों के लिए अनिवार्य है। इस दिशा में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि वे महीने में कम से कम अपने अपने अधिकार क्षेत्र में पांच-पांच स्कूलों को जरूर चेक करें और यदि इस दौरान किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो मौके पर ही चालान करें।

सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर स्कूल दें अंडरटेकिंग

Toll Managers reprimanded by the Deputy Commissioner

गुरुग्राम में सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक लेते उपायुक्त।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि वे सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना सुनिश्चित करने को लेकर स्कूल संचालकों तथा ड्राइवरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा और उन्हें पॉलिसी की पालना सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों से एफिडेविट लेते हुए अंडरटेकिंग ली जाएगी कि वे सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित मानदंडों की पालना कर रहे हैं। जिन स्कूलों के वाहनों द्वारा पॉलिसी की अवहेलना की जा रही है उनके आॅन रोड चालान करने के लिए टीम गठित करते हुए आवश्यक कायज्वाही की जाएगी।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox