इंडिया न्यूज, Gurugram news : हरी सब्जियों की कीमतों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। जिससे गृहणियों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। मटर, अदरक, टमाटर लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। टमाटर जहां और अधिक लाल हो गया है, वहीं अदरक व मटर के दामों में भी जबरदस्त वृद्धि हो रही है।
मटर जहां 200 रुपए किलो तक, वहीं अदरक 120 रुपए व टमाटर 70 रुपए प्रतिकिलो मिल रहे हैं। इसी प्रकार शिमला मिर्च, गोभी, बीन्स, धनिया, तोरई, घीया, करेला, बैगन आदि के दामों में भी वृद्धि होती जा रही है।
गृहणियों का कहना है कि खाद्य सामग्रियां पहले से ही बढ़ती महंगाई की भेंट चढ़ चुकी हैं। अब सब्जियों ने भी रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। घर-गृहस्थी कैसे चलेगी, यह उनकी समझ से बाहर हो गया है। सरकार व जिला प्रशासन बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
उधर आढ़तियों का कहना है कि कई प्रदेशों में बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब हो गई है। जिसका सीधा असर सब्जियों की आवक पर पड़ा है। हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने के कारण रास्ते भी बाधित हो गए हैं जिसकी वजह से सब्जियां भी मंडियों में कम ही पहुंच पा रही है।
Also Read : महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने किया प्रदर्शन