Trade Fair 2022: देश की राजधानी यानी दिल्ली में चल रहे ट्रेड फेयर के कपाट आज से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। बता दें कि आम लोगों को इस मेले में सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा और गेट नंबर चार और 10 से एंट्री मिलेगी। वहीं मेले के आखिरी दिन यानी 27 नवंबर को एंट्री के कपाट शाम को 4.30 बजे ही बंद कर दिए जाएंगे।
आईटीपीओ (India Trade Promotion Organisation) प्रशासन से जुड़े लोगों का कहना है कि 14-18 नवंबर तक यानी बिजनेस डे में ही फेयर हिट हो गया है। 75-80 हजार लोगों ने बिजनेस डे का टिकट लेकर मेले का भ्रमण किया है। लोगो ने उम्मीद जताई है कि शनिवार और रविवार को वीकेंड होने की वजह से मेले में अधिक भीड़ आ सकती है।
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों के अलावा आईटीपीओ के सोशल मीडिया प्लेटफार्म और उसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट खरीदने का इंतजाम किया गया है।
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की बर्फबारी ने दिल्ली में बढ़ाई ठंडक, ठंड में ठिठुरें लोग