होम / Trade Fair Tickets: इस साल यहां से ले ट्रेड फेयर का टिकट, कल से शुरू हो जाएगी टिकट की बिक्री

Trade Fair Tickets: इस साल यहां से ले ट्रेड फेयर का टिकट, कल से शुरू हो जाएगी टिकट की बिक्री

• LAST UPDATED : November 13, 2022
Trade Fair Tickets:

Trade Fair Tickets: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर 2022 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस साल इसका आयोजन 14 से 27 नवम्बर तक किय जा रहा है और खास बात ये है कि इसके आयोजन के लिए DMRC ने मदद का हाथ बढ़ाया है। दरअसल, DMRC के 67 चयनित मेट्रो स्टेशनों पर इसके प्रवेश के लिए टिकट मिलेंगे।

इस दिन से मिला करेंगे टिकट 

बता दें कि DMRC सोमवार यानी 14 नवंबर से बिजनेस डेज (14 से 18 नवंबर) और जनरल पब्लिक डेज (19 से 27 नवंबर) के लिए इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के लिए प्रवेश टिकट सुबह नौ बजे से शाम को चार बजे तक प्रदान करा रहा है। वहीं मेले में जाने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक तय किया गया है।

इन मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होगा टिकट 
  • रेड लाइन- शहीद स्थल नया बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला।
  • यलो लाइन- समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, हुडा सिटी सेंटर।
  • ब्लू लाइन- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा, आर.के.आश्रम, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर पूर्व , द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, ।प्रीत विहार,  निर्माण  विहार, लक्ष्मी नगर।
  • ग्रीन लाइन- पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर, होशियार सिंह।
  • वायलेट लाइन- कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़।
  • पिंक लाइन- मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार।
  • मैजेंटा लाइन- जनक पुरी पश्चिम, पालम, मुनिरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन।
  •  ग्रे लाइन- ढांसा बस स्टैंड।
  • एयरपोर्ट लाइन- द्वारका सेक्टर-21।

ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने केजरीवाल को बताया महाठग, बोले- सुकेश ने किया बेनकाब

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox