Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi में 2 दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले...

India News (इंडिया न्यूज़) : राजधानी दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दिल्ली में 30 और 31 अक्टूबर को विजय मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। सामने आई जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक में यह बदलाव ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा ‘ को लेकर किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यह ट्रैफिक डायवर्जन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक यानि 12 घंटे का रहेगा। ऐसे में घर से बहार निकलने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी के मुताबिक, इन मार्गों से बचने की सलाह दी गई है जब तक कि तत्काल आवश्यकता न हो।

राउंड अबाउट (आर/ए) शांति पथ/कौटिल्य मार्ग
आर/ए पटेल चौक
भिंडर प्वाइंट जंक्शन
आर/ए – जीपीओ (गोल डाक खाना)
अरबिंदो चौक
आर/ए – राम मनोहर लोहिया अस्पताल
आर/ए जीआरजी (गुरुद्वारा रकाबगंज)
निवासी मोतीलाल नेहरू प्लेस
आर/ए मंडी हाउस
आर/ए फ़िरोज़ शाह/अशोका रोड
निवासी राजा जी मार्ग
आर/ए फ़िरोज़ शाह रोड/केजी मार्ग
आर/ए मार्च जनपथ
महादेव रोड
आर/ए राजेंद्र प्रसाद रोड/जनपथ
आर/ए पटेल चौक

दिल्लीवासियों के लिए लिए ट्रैफिक पुलिस की सलाह

सड़क पर भीड़ कम करने के लिए सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें।
सड़क किनारें पार्किंग करने से बचें।
वायुसेना भवन, विज्ञान भवन, निर्माण भवन, संसद भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट की तरफ जाने वाले लोग घर से थोड़ा अधिक समय लेकर गंतव्य की तरफ निकलें।
ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों का सहयोग और समर्थन करें।

also read : DELHI-NCR में जहरीली हवा जारी, हाल हो रहा लगातार बेहाल

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular