इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Traffic Police : राजधानी में यातायात नियम तोड़ने वालों पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर लगे कैमरों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है। दिसंबर 2022 तक करीब 200 नए रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरे (आरएलवीडी) और ओवर स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरे (ओएसवीडी) लगा दिए जाएंगे। ये कैमरे करीब 60 नए चैराहों पर लगेंगे। इनसे इन चैराहों से गुजरने वाले करीब 25 लाख वाहनों की निगरानी करने में मदद मिलेगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, फिलहाल 80 फीसदी से अधिक चालान कैमरों से किए जा रहें हैं। अलग-अलग चैराहों व सड़कों पर करीब 200 जगहों पर कैमरे लगे हैं। वर्ष 2021 में इन कैमरों से रेड लाइट जंपिंग के 1112103 और ओवर स्पीडिंग के कुल 3367488 चालान किए गए। वर्ष 2019 में इन कैमरों को लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। शुरूआत में 100 स्थानों पर आरएलवीडी और ओएसवीडी कैमरे लगाए गए।
लगातार इनकी संख्या बढ़ाई जा सकी है। सड़क हादसों की निगरानी में मदद मिलेगी: पहले प्रमुख मार्गों व रिंग रोड पर कैमरे लगाए गए। अब अंदर की सड़कों व हाईवे से स्टे प्रमुख मार्गों पर इन्हें लगाया जाएगा। इनसे ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के साथ जाम व सड़क हादसों की निगरानी में भी मदद मिलेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जहां कैमरे लगे होते हैं वहां वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हैं। (Traffic Police)
Also Read : Lemon Spoils The Taste : दिल्ली-एनसीआर में नींबू ने बिगाड़ा जायका, 300 से 350 रुपये किलो बिक रहा
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/
Connect With Us : Twitter | Facebook