India News(इंडिया न्यूज़)Train Cancelled On Janmasthmi: जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन जाने के लिए लाखों श्रृद्धालुओं की सुविधाओं के लिए रेलवे ने नई व्यवस्थाएं की हैं। यदि आप 7 से 10 सितंबर के दौरान ट्रेन से दिल्ली जाना चाहते हैं तो सबसे पहले ट्रेनों की जानकारी जरूर ले लें। अन्यथा आप परेशानी हो सकते हैं। दरअसल, दिल्ली में होने वाली जी-20 सम्मेलन के चलते सुरक्षा कारणों से कई ट्रेनों को रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है। वहीं कुछ ट्रेन ऐसी हैं जो दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई-नई दिल्ली के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को रद्द रहेगी।
7 सितंबर से 10 सितंबर तक छिंदवाड़ा-फिरोजपुर, पातालकोट एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन पर 10 मिनट के ठहराव के साथ परिवर्तित मार्ग वाया ओखला-हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-शकूर बस्ती के रास्ते संचालित की जाएगी।
वहीं फिरोजपुर छावनी-छिंतदवाड़ा पातालकोट एक्स. प्रारंभिक स्टेशन 8 से 11 सितंबर तक दिल्ली सफदरगंज के स्थान पर पटेलनगर, ओखला पर ठहराव दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों को बादल व हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
जन्माष्टमी पर रेलवे ने दो ट्रेनों का अस्थाई तौर पर विस्तार किया है। ट्रेन नंबर 11901/11902 आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 6 सितंबर और 7 सितंबर को मथुरा तक संचालित की जाएगी। अभी यह ट्रेन झांसी से आगरा के बीच संचालित होती है। वहीं ट्रेन नंबर 14212/14211 नई दिल्ली आगरा इंटरसिटी 5 सितंबर से 9 सितंबर तक ग्वालियर तक संचालित की जाएगी। नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी ग्वालियर स्टेशन पर रात 11:45 बजे आएगी। जबकि ग्वालियर से रात 1 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।
इसे भी पढ़े:South Korea: गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में रुकेंगे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…