Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiTrain Cancelled: इस रूट पर 22 दिसंबर तक कई ट्रेनें रद्द, कइयों...
Train Cancelled:

Train Cancelled: रेलवे विभाग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली मंडल के दिल्ली-रेवाड़ी रूट स्थित पटेल नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसके चलते रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने से रूट डायवर्ट होने व देरी से चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। बता दें कि रविवार को रेलवे विभाग ने दिल्ली-रेवाड़ी के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को 22 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया है।

इस दिन ये ट्रेनें रद्द 
बता दें कि ट्रेन नंबर-12065 अजमेर-दिल्ली सराय और दिल्ली सराय-अजमेर को 17, 19, 20 व 21 दिसंबर तक रद्द किया गया है। वहीं ट्रेन नंबर-20473 दिल्ली सराय-उदयपुर 17 से 21 तक, उदयपुर-दिल्ली सराय 16 से 20 , पोरबंदर-दिल्ली सराय 17 दिसंबर, 20938 दिल्ली सराय-पोरबंदर 19 दिसंबर, दिल्ली-रेवाड़ी 17 से 24 दिसंबर, 04433 दिल्ली-रेवाड़ी 3 से 21 दिसंबर, 04469 रेवाड़ी-दिल्ली 17 से 21 दिसंबर, 04470 दिल्ली-रेवाड़ी 17 से 21 दिसंबर, 04499 दिल्ली-रेवाड़ी 18 से 21 दिसंबर, 04500 रेवाड़ी-दिल्ली 17 से 21 दिसंबर और 04990 रेवाड़ी-दिल्ली 17 से 24 दिसंबर को रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट 
वहीं ट्रेन नंबर-12216 को 16 दिसंबर को रेवाड़ी-भिवानी-रोहतक-नई-दिल्ली और 20 दिसंबर को अलवर-मथुरा-पलवल-नई दिल्ली- दिल्ली सराय तक चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर-12259 को 18 दिसंबर को नई दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी और 19 दिसंबर को दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी तक चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर-12371 को 19 दिसंबर को दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी रूट पर, ट्रेन नंबर-14661 बाडमेेर-जम्मूतवी 19 दिसंबर को अलवर-मथुरा-पलवल-निजामुद्दीन-गाजियाबाद रूट पर, जम्मूतवी-जैसलमेर 19 व 20 दिसंबर को गाजियाबाद-निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा-अलवर, बरेली-भुज 21 दिसंबर को गाजियाबाद-निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा-अलवर और 14322 भुज-बरेली 19 दिसंबर को अलवर-मथुरा-पलवल-निजामुद्दीन-गाजियाबाद रूट पर परिवर्तित किया जाएगा। ट्रेन नंबर-04433 दिल्ली-रेवाड़ी, 04434 रेवाड़ी-दिल्ली, 04989 दिल्ली-रेवाड़ी और 14030 मेरट कैंट-श्रीगंगानगर को 3 से 21 दिसंबर तक रद्द किया गया है। ट्रेन नंबर-14029 श्रीगंगानगर-मेरठ कैंंट, 04283 दिल्ली-रेवाड़ी, 04286 रेवाड़ी-दिल्ली को  22 दिसंबर तक रद्द किया गया है।
ये ट्रेनें आंशिक रद्द 
ट्रेन नंबर-12457 दिल्ली सराय-बीकानेर को दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट 17 से 21 दिसंबर तक, 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय को दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय 17 से 21 दिसंबर तक, ट्रेन नंबर-12985 जयपुर-दिल्ली सराय को दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय 17 से 21 दिसंबर तक, ट्रेन नंबर-12986 दिल्ली सराय-जयपुर को दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट 17 से 21 दिसंबर तक को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, ग्रेप का तीसरा चरण लागू

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular