India News (इंडिया न्यूज),Train Cancelled: रेल प्रशासन ने बड़ी संख्या में लखनऊ से मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार और अहमदाबाद तक जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद जं. रेल खण्ड के शाहगंज-बिलवाई-तुलसी नगर स्टेशनों पर रेल मार्ग दोहरीकरण के लिए किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग काम की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ये रहीं निरस्त की गईं गाड़ियां।
गाड़ी संख्या 15025 मऊ – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया अयोध्या छावनी) 10 दिसंबर और 12 दिसंबर को नहीं चलेगी। वहीं गाड़ी नम्बर 15026 आनंद विहार टर्मिनल – मऊ एक्सप्रेस (वाया अयोध्या छावनी) 8 दिसंबर, 11 दिसंबर, 15 दिसंबर को नहीं चलेंगी। गाड़ी नम्बर 15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 16 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी नम्बर 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस 07/12/23 से 17/12/23 तक, गाड़ी नम्बर 14213 वाराणसी सिटी – बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस 06/12/23 से 16/12/23 तक,गाड़ी नम्बर 14214 बहराइच- वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस07/12/23 से 17/12/23 तक नहीं चलेगी। इनके अलावा गाड़ी नम्बर 14017 रक्सौल – आनंद विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस (अयोध्या छावनी के रास्ते ) 07/12/23 और 14/12/23 को निरस्त रहेगी। गाड़ी नम्बर 14018 आनंद विहार टर्मिनल – रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस (अयोध्या छावनी के रास्ते) 06/12/23 और 13/12/23 को नहीं चलेगी।
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधकरेखा शर्मा ने बताया कि ने बताया कि झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर झांसी से दतिया के मध्य तीसरी लाइन से कनेक्टिविटी हेतु यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के लिए किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है। जिनमें 09465 अहमदाबाद–डिब्रूगढ़ साप्ताहिक 15 दिसंबर, 09466 डिब्रूगढ़–अहमदाबाद साप्ताहिक 18 दिसंबर, 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ दैनिक 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक नहीं चलेगी। गाड़ी नम्बर 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी दैनिक 15 दिसंबर से 17 दिसंबर और 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ दैनिक 15 दिसंबर से 17 दिसंबर,01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी दैनिक 15 दिसंबर से 17 दिसंबर, 12183 भोपाल–प्रतापगढ़ सप्ताह में 3 दिन 15 दिसंबर और 17 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 12184 प्रतापगढ़–भोपाल सप्ताह में 3 दिन 16 दिसंबर, 18 दिसंबर, 12593 लखनऊ–भोपाल साप्ताहिक 16 दिसंबर, 12594 भोपाल–लखनऊ साप्ताहिक 17 दिसंबर, 22121 लोकमान्य तिलक ट.-लखनऊ साप्ताहिक 16 दिसंबर को नहीं चलेगी. 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक 17 दिसंबर, 02575 हैदराबाद–गोरखपुर साप्ताहिक 15 दिसंबर और 02576 गोरखपुर–हैदराबाद साप्ताहिक 17 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें-https://delhi.indianews.in/delhi/breaking-news-sukhdev-singhs-killer-among-police-terrorists/