India News(इंडिया न्यूज़)Train Derailed In Delhi: हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जा रही लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के पास पटरी से उतर गई। इस घटना की वजह से हालांकि, इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन में सवार सभी सवारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें कि प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नौ और 10 सितंबर को होना है। यहीं पर विदेशों से आये मेहमान कार्यक्रम में शामिल होंगे। घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। पलवल नई दिल्ली लोकल ट्रेन अचानक निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक सिर्फ एक कोच पटरी से उतरी। इस घटना को लेकर शुरुआती सूचना यह है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जा रही लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन में सवारी थीं। राहत की बात ये रही कि किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ। इस घटना को लेकर रेलवे के डीसीपी ने कहा, ”दिल्ली के भैरो मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे।”
One coach of a local EMU train derailed near Delhi's Bhairon Marg. No injuries were reported.
(Source: DCP Railways) pic.twitter.com/eJ1UudYyOY
— ANI (@ANI) September 3, 2023
इसे भी पढ़े:G-20 Summit 2023: G-20 Summit: पुलिसकर्मियों नहीं जा सकेंगे घर थाने में ही रहकर करनी होगी ड्यूटी