India News(इंडिया न्यूज़)Train From Delhi To Vaishno Devi Katra: दिल्ली के रेलवे से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि दिल्ली से माता वैष्णो देवी की पूजा करने जाने वाले लोगों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि दिल्ली से माता माता वैष्णो देवी कटरा के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। बता दे कि अभी शहर में त्योहारों का मौसम है ऐसे में दिल्ली से कुछ विशेष ट्रेन चलाया जाएगा।
यह ट्रेन 29 सितंबर को रात साढ़े ग्यारह बजे नई दिल्ली से खुलेगी और दूसरे दिन 11 बजकर 25 मिनट पर वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। फिर 1 अक्टूबर को शाम साढ़े छह बजे वैष्णो देवी से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन की बात करें तो दुसरी ट्रेन ट्रेन 30 सितंबर को रात साढ़े ग्यारह बजे चलेगी और अगले दिन 11:25 बजे माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। फिर वापसी में यह ट्रेन 2 अक्टूबर को शाम साढ़े छह बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। दोनों ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों तरफ से आने-जाने के वक्त ठेहराव होगी। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर व सामान्य डब्बे शामिल होंगे।
इसे भी पढ़े:SC on Firecrackers: दिवाली पर नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, SC ने केजरीवाल सरकार के फैसले पर भरी हामी