होम / Train Late: घने कोहरे के चलते थमी ट्रेनों की रफ्तार, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें चल रहीं लेट

Train Late: घने कोहरे के चलते थमी ट्रेनों की रफ्तार, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें चल रहीं लेट

• LAST UPDATED : January 2, 2023

Train Late: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं, कोहरा भी अपना कोहराम दिखा रहा है। इस कोहेर का प्रभाव अब ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ रहा है। कोहरे के चलते कुछ इलाकों में कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा। इसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है, दर्जनों ट्रेनें कई कई घंटों की देर से चल रही हैं।

कोहरे को देख लोग कैंसिल कर रहे है अपनी यात्रा 

कोहरे के कारण ट्रेनों को लेट होता देख लोग अपनी यात्रा को कैंसिल कर रहे हैं। घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की औसत स्‍पीड तो काफी कम हो जाती  है और ज्‍यादातर गाडि़यां लेट चलने लगती हैं इसके साथ ही कई बार तो ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ जाता है।

जानें कौन सी ट्रेन कितनी देर लेट- 

  • 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल- 03 घंटे लेट
  • 12801 पुरी- नई दिल्ली पुरुषोतम- 2 घंटे 30 मिनट लेट
  • 12397 गया- नई दिल्ली, महाबोधि- 1.45 मिनट लेट
  • 02563 बाराबंकी-नई दिल्ली, स्पेशल- 4 घंटे लेट
  • 15127 बनारस-नई दिल्ली,एक्सप्रेस- 01 घंटे 15 मिनट लेट
  • 11057 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस- 03 घंटे लेट
  • 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र- 02 घंटे 45 मिनट लेट
  • 15707 कटिहार-अमृतसर-एक्सप्रेस- 03 घंटे लेट
  • 14205 अयोध्या कैंट, दिल्ली जंक्शन- 4 घंटे लेट
  • 12791 राजगीर-नई दिल्ली- 4 घंटे लेट
  • 14207. प्रतापगढ़- दिल्ली,पद्मावत- 02 घंटे 30 मिनट लेट
  • 04651 जयनगर-अमृतसर,स्पेशल- 02 घंटे लेट
  • 20805 विशाखापट्टनम- नई दिल्ली- 02 घंटे लेट
  • 12721 हैदराबाद-निजामुद्दीन,एक्सप्रेस- 03 घंटे लेट
  • 22131 जबलपुर-निजामुद्दीन,एक्सप्रेस- 03 घंटे लेट
  • 12919 अंबेडकरनगर-कटरा, एक्सप्रेस- 03 घंटे लेट
  • 12447 मानिकपुर- निजामुद्दीन,एक्सप्रेस- 1 घंटे 45 मिनट लेट
  • 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 02 घंटे लेट

ये भी पढ़ें: ‘अवतार 2’ ने ‘दृश्यम 2’ को छोड़ा पीछे, नए साल के पहले दिन किया इतना कल्केशन

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox