इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
Train Number 02363 For Passengers Going From Patna to Delhi : पटना से दिल्ली के लिए आने जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 02363 चलाई गई है । जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी नहीं होगी । होली का त्योहार खत्म होने के बाद दिल्ली से जाने वाली ट्रेन में भीड़ कम हो गई है। त्योहार मना कर वापस दिल्ली आने के लिए अब ट्रेनों में आरक्षित बर्थ को लेकर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्वांचल दिशा से आने वाली सभी नियमित ट्रेनों में आरक्षित सीटें फुल हैं। समस्या से वाकिफ रेलवे ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए पूर्वांचल की ओर से दिल्ली आने वाली कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।
पटना से दिल्ली आने वाले लोगों की राह आसान करने के लिए ट्रेन संख्या 02363 पटना से आनंद विहार के लिए चलेगी। यह ट्रेन 23 मार्च को पटना से रात के 10:20 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 3:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल ठहरेगी। इसी तरह गया से पुरानी दिल्ली के लिए ट्रेन संख्या 02397 चलाई जाएगी। यह ट्रेन 22 व 25 मार्च को गया से सुबह 7:10 बजे चलेगी और देर रात 11:35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, गाजियाबाद ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04059 जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 23 मार्च को चलेगी। जयनगर से यह ट्रेन शाम 5 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दरभंगा, बरौनी, मोकामा, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04411 सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 22 मार्च को चलेगी।
रेलवे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन मोड में है। इसके लिए रेलवे मेगा अभियान चला रहा है। साथ ही कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। दरअसल, कोरोना केस में कमी से रेलवे यातायात सामान्य हो रहा है। इसे देखते हुए उत्तर रेलवे ने कदम उठाया है। इसके तहत रेलवे फाटकों को पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
Train Number 02363 For Passengers Going From Patna to Delhi