आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। Two died after Falling of Sewer in Bawana राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में बालाजी चैक के पास दो लोगों की सीवर में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों का नाम चितरंजन और अब्दुल कलाम बताया जा रहा है।
बुधवार सुबह 11.25 बजे की घटना
दमकल विभाग के एक अधिकार ने बताया कि बुधवार सुबह 11.25 बजे बवाना इलाके में बालाजी चैक पर गंगा टोली मंदिर के पास बचाव के बारे में एक कॉल प्राप्त हुई जिसके बाद तुरंत दो दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। यहां पहुंचे ही बचावा टीम ने सीवर में गिरे दो लोगों को बाहर निकाला और घायल अवस्था में उन्हें महर्षि बाल्मीकि अस्पताल भेजा गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एक माह पहले चार मजदूरों की हुई थी मौत Two died after Falling of Sewer in Bawana
इससे पहले 29 मार्च को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर से गुजर रही टेलीफोन केबल की मरम्मत करने उसते तीन मजदूरों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में दो मजदूर थे जो एमटीएनएल के कॉन्ट्रैक्ट पर सीवर लाइन में तार बिछाने का काम कर रहे थे। वहीं, एक ठेकेदार सुरेश और एक रिक्शा चालक सतीश था जो घटना के वक्त वहीं मौजूद था। जानकारी के अनुसार, जब मजदूर सीवर लाइन के अंदर फंस गए तो सतीश इनकी आवाज सुनकर उनको बचाने के लिए आया और वह भी इस हादसे का शिकार बन गया।