होम / Two Swindlers Arrested : 400 से ज्यादा युवकों से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

Two Swindlers Arrested : 400 से ज्यादा युवकों से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

• LAST UPDATED : April 16, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Two Swindlers Arrested : रोहिणी जिला की साइबर थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर 400 से ज्यादा युवकों से ठगी करने वाले दो जालसाजों को जनकपुरी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जनकपुरी निवासी 23 वर्षीय सिद्धार्थ कार्की और उत्तम नगर निवासी 22 वर्षीय आयुष राजपूत के रूप में हुई है।

मोटा पैकेज दिलाने का लालच देकर लोगों को थे फांसते Two Swindlers Arrested 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में मोटा पैकेज दिलाने का लालच देकर लोगों को झांसे में लेते थे। लोगों को किसी तरह का शक न हो, इसके लिए ये गूगल मीट एप्लीकेशन पर फर्जी आॅनलाइन साक्षात्कार और एमसीक्यू टेस्ट कराते थे। आरोपियों को जालसाजी का आइडिया कॉल सेंटर में नौकरी करने के दौरान मिला था। आयुष ने बीकॉम और सिद्धार्थ ने बीबीए की पढ़ाई की है।

आरोपियों के पास से तीन लैपटॉप, नौ सिम कार्ड, नौ मोबाइल, दो वाई-फाई राउटर, 47 हजार रुपये, 23 डेबिट कार्ड, सात चेकबुक और एक कंपनी की फर्जी स्टांप बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से तेलंगाना में हुए जालसाजी के दो केसों को सुलझाने का भी दावा किया है।

आठ अप्रैल को पोर्टल पर दर्ज कराई थी शिकायत

डीसीपी प्रवण तायल के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर-22 स्थित पॉकेट-9 निवासी जतिन पाल ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पोर्टल पर आठ अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी। जतिन ने बताया था कि 5 अप्रैल को एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उनकी प्रोफाइल एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है।

कॉलर ने गूगल मीट पर दो आॅनलाइन साक्षात्कार और एक एमसीक्यू टेस्ट भी कराया। फिर नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र मेल किया। उसने यह बताया कि कंपनी बेस विश्लेषण के लिए कॉग्नोस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती है तो वे इसके इस्तेमाल की जानकारी मुहैया कराएंगे। (Two Swindlers Arrested)

Also Read : Also Read : Deputy Cm Upset With Respect To Attackers : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हमलावरों को सम्मानित किए जाने से है खफा, कहा- गुंडों की पार्टी है बीजेपी
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox