India News (इंडिया न्यूज) : तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान के बाद बवाल शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं समेत कई लोग उदयनिधि के बयान पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। अब तमिलनाडु के मंत्री के टिप्पणी पर आप नेता संजय सिंह ने विरोध जताया है। संजय सिंह ने कहा है कि भारत में अलग-अलग धर्म, जातियां और भाषाएं हैं। यह हमारी खूबसूरती है कि इसके बावजूद हम एक साथ रहते हैं। उदयनिधि के बयान पर मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि भारत में हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए और किसी को भी दूसरे के धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
सनातन पर उदयनिधि का विवादित बयान
बता दे, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया है। उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की है। उन्होंने कहा है कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए।
सनातन की तुलना डेंगू, मलेरिया से की
एजेंसी के अनुसार, उदयनिधि ने शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में दिए बयान में कहा,’सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।’
also read ; One Nation, One Election के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित